Tamanna biography in hindi
[MEMRES-5]!
तमन्ना भाटिया भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्मो में भी अभिनय किया है। तमन्ना ने पहले एक मॉडल और फिर डांसर के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘श्री’, ‘रेडी’, ‘निन्ना नेदु रिपु’, ‘अयन’, ‘पाइया’, ‘सूरा’, ‘को’, ‘100% लव’, ‘रचा’, ‘हिम्मतवाला’, ‘तडाखा’, ‘एंटरटेनमेंट’, ‘बाहुबली’, ‘बंगाल टाइगर’, ‘देवी’, ‘जय लावा कुसा’, ‘देवी 2’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है।
तमन्ना भाटिया का प्रारंभिक जीवन
तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। तमन्ना के पिता का नाम ‘संतोष भाटिया’ है जो पेशे से हीरो के व्यापारी हैं। उनकी माँ का नाम रजनी भाटिया है और वो घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। तमन्नाह के एक बड़े भाई हैं जिनका नाम ‘आनंद भाटिया’ है। तमन्ना ने अपने स्कूल की पढाई ‘मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। उन्होंने ‘नेशनल कॉलेज’, मुंबई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।
तमन्नाह अपनी 13